स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम
ने तीन वनडे मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की है। इसी के साथ टीम इंडिया
ने 2-0 से सीरीज से
अजेय बढ़त बना ली है।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने
जिम्बाब्वे को 38.1 ओवर में सिर्फ 161 रन के स्कोर पर
ऑलआउट कर दिया। शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके बाद संजू सैमसन ने 43 रन शानदार पारी खेलते
हुए भारत को जीत दिलाई।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को भी हराया
इसके अलावा, शिखर धवन और
शुभमन गिल के बल्ले से 33-33 रन निकले। जिम्बाब्वे
के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट ल्यूक
जॉन्गवे ने लिए। टीम इंडिया ने वनडे में लगातार चौथी सीरीज जीती है। इससे पहले भारतीय
टीम ने दो बार वेस्टइंडीज
और एक बार इंग्लैंड को इसी साल हराया है।