मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से किए गए आर्थिक पैकेज की घोषणा के लिए परिवहन विभाग ने लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली है, जिसे शासन को भेजा जाएगा। इन लाभार्थियों को छह माह तक प्रतिमाह दो हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
बीते 18 जुलाई को उत्तरकाशी के मांडो व ककंराड़ी क्षेत्र में बादल फटने से आई आपदा में मां बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। आपदा के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा व पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों के लिए 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। इसमें परिवहन क्षेत्र से जुड़ेे कारोबारी भी शामिल थे।