Read in App


• Wed, 7 Feb 2024 11:00 am IST


इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा 6 फरवरी का दिन : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल


विधानसभा सदन के पटल पर यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक 2024 टेबल किए जाने के बाद से ही सत्ताधारी नेताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी के बाद उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है, जिसमें ये साहसिक काम को करने का निर्णय लिया. जनसंघ से हमारे जीवन यात्रा राजनीतिक दल के रूप में प्रारंभ होती है. हमारा तब भी यह संकल्प था और अब भी यही संकल्प है. ऐसे में मंगलवार को यूसीसी विधेयक को टेबल कर दिया है.साथ ही कहा कि सभी वर्ग, जाति, धर्म को समान अधिकार के तहत इस दायरे में लाया गया है. ऐसे में 6 फरवरी का दिन इतिहास के पन्ने में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी और जब यह सदन से पारित होगा तो उसे भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. राज्य में जब ये कानून लागू होगा तो ये देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां यूसीसी लागू होगा. हालांकि, अन्य राज्य भी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.