Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 1:49 pm IST

नेशनल

यूपी में 4 लोगों के मर्डर पर सियासी उबाल


यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है, तो बीएसपी चीफ मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. इन नेताओं ने योगी सरकार के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'इलाहाबाद के फाफामऊ में दबंगों के द्वारा चार दलितों की हत्या दलित विरोधी भाजपा सरकार पर एक और बदनुमा दाग है. घोर निंदनीय! उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के भी दिख जाएंगे.'