भारत के अलग-अलग राज्यों में बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण कई राज्यों में बादल फटने की खबर भी सामने आ रही है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद कुल्लू जिले के मनाली में सेरी नाला में बादल फट गया।
जिसके कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया। वहीं बादल फटने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा। बहरहाल राहत की बात यह रही कि इस घटना में जान माल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ।