रूस के साथ छिड़ी जंग को खत्म करवाने के लिए यूक्रेन ने अब भारत का साथ मांगा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री एर्मक ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानि NSA अजीत डोभाल को फोन कर संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ मसौदा प्रस्ताव पर भारत से समर्थन की अपील की है।
यूक्रेन की ओर से यह फोन कॉल ऐसे समय पर आया है, जब दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग को एक साल पूरा होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, एर्मक ने एनएसए डोभाल के साथ बातचीत के दौरान उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से डोनेत्स्क क्षेत्र के बखमुत शहर के बारे में उन्हें बताया।
यूक्रेनी अधिकारी ने कहा, हम जानते हैं कि, रूस कुछ आक्रामक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, और हम जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम इस जंग में तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हम अपने सभी क्षेत्रों को मुक्त नहीं कर लेते। हमें केवल हथियारों की जरूरत है।