रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में सोमवार को झण्डारोहण के साथ ही जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ शुरू हो गया। दिनभर मौसम खराब होने के बावजूद खेल महाकुम्भ का केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने उद्घाटन कर दिया। बारिश के चलते अगस्त्यमुनि स्थित इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि खेल हमारे जीवन में सफलता पाने में सहायक सिद्ध होते हैं। अनुशासन एवं कठोर मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि यदि वे किसी भी खेल के लिए कोई कार्ययोजना लायेंगे तो उन्हें पूरे संसाधन देने के प्रयास किए जायेंगे।