Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 12:51 pm IST


सड़क पर डामर डालते ही लगा उखड़ने


टिहरी-प्रतापनगर ब्लॉक के बागी-गोलाणी-सिलारी मोटर मार्ग पर किया जा रहा डामरीकरण डालते ही उखड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए पीएमजीएसवाई से डामरीकरण की गुणवत्ता में सुधार लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की भी मरम्मत नहीं हुई है। इससे गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। पीएमजीएसवाई, प्रतापनगर के बागी-गोलाणी-सिलारी मोटर मार्ग का डामरीकरण करवा रहा है लेकिन घटिया गुणवत्ता के कारण मार्ग के आधा दर्जन स्थानों पर डामर डालते ही उखड़ने लगा है। आठ करोड़ की लागत से पांच किमी मोटर मार्ग का वर्षों बाद डामरीकरण और सुधारीकरण हो रहा है। बावजूद इसके मानकों के अनुरूप डामरीकरण नहीं किया जा रहा है। इसपर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है।