उत्तराखंड सरकार ने पूरे प्रदेश को वेक्सीनेट करने के लिए दिसम्बर माह तक का लक्ष्य रखा है। जिसे पूरा करने के लिए वेक्सीनेशन कार्यक्रम के आयोजन किये जा रहे है। आज राजधानी देहरादून की रायपुर विधानसभा के राजीव नगर में एक वृहद वैक्सीन सेन्टर की शुरूआत की गई। जिसमें केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, जिलाधिकारी देहरादून समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया जब कोरोना की दूसरी लहर आयी तब कुछ लोगों ने वेक्सीन को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलानी की कोशिश करी थी। लेकिन उन लोगो मे मामूली सिम्टम्स आये और वो ठीक हो गए। उसके बाद सभी वेक्सीन के बारे में जागरूक हो गए।