जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव को जिपं उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों के अलावा बागेश्वर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने पहले पत्रकार वार्ता करते हुए नियोजन समिति के कार्यकाल दो साल बताया। इतना ही नहीं निकाय एक्ट में छेड़छाड़ भी की। जब उन्होंने सूचना अधिकार में नियोजन समिति के कार्यकाल की अवधि की सूचना जिला पंचायत से मांगी तो उन्हें कार्यकायल की अवधि एक साल की जानकारी दी है।