रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कारगिल शहीद गोविंद सिंह राणा सहित पूर्व सैनिकों का सम्मान किया। ग्राम पंचायत देवर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शहीद राणा की पत्नी उमा देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक हो सकते हैं। इस मौके पर संघ के प्रह्लाद पुष्पवाण ने शहीद की पत्नी सहित 50 पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।