मस्ती से भरे टॉक शो कॉफी विद करण
के लेटेस्ट एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा रूथ प्रभु काउच पर थे। दोनों ने होस्ट
करण जौहर के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें कीं। एक सेगमेंट
के दौरान जब करण ने अक्षय कुमार से सवाल किया कि क्या एक्टर को सोशल मीडिया पर
ट्रोल किया जाता है, तो अक्षय ने खुलासा किया कि लोग उनको कनाडा की नागरिकता को
लेकर ट्रोल करते हैं।
उन्होंने कहा,"ज्यादा से ज्यादा,
वे कनाडा के बारे में लिखते हैं। जिसकी मुझे कोई परवाह नहीं है।"
इसके बाद करण ने उन्हें यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम करने को लेकर ट्रोल होने के
बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने कहा, "वे जेलस हैं।
मुझे क्यों नहीं करना चाहिए? मैं उनके साथ काम कर सकता हूं।
लगता हूं क्या मैं 55 का?"
बता दें कि एक्टर जल्द ही आनंद एल राय के निर्देशन में
बनी रक्षा बंधन में नजर आएंगे। ये एक हिंदी-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो 11 अगस्त
2022 को सिनेमाघरों में आएगी। अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर,
सीमा पाहवा, सहजमीन कौर और दीपिका खन्ना के
साथ नजर आएंगे।