Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Sep 2022 4:21 pm IST


पुलिस परिवार की महिलाओं ने सीखा वाहन चलाना


बागेश्वर : उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसियेशन (उपवा) के तत्वावधान में पुलिस परिवार की महिलाओं व महिला पुलिस कर्मियों को वाहन चलाने के गुर सीखाए गए। उपवा जिलाध्यक्ष निधि श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 दिवसीय प्रशिक्षण महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय के ग्राउंड में चला। जिसका समापन पुलिस लाइन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्रशिक्षित चालकभूपाल सिंह ने 27 महिलाओं को दिया। इसके बाद12 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। प्रशिक्षण के बाद डेमो भी दिया गया। इसमें नीमा राठौर प्रथम, सुनीता द्वितीय तथा तारा तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर नीमा राणा, कुसुम बिष्ट आदि मौजूद रहे।