लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड को 151 रनों से हराने वाली टीम इंडिया लीड्स में महज 78 रन पर सिमट गई। पहली पारी में भारतीय टीम केवल 40.4 ओवर ही खेल पाई। रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) के अलावा ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। वहीं, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल तीन तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। पहली पारी में टीम इंडिया 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।