राजकीय महाविद्यालय सतपुली में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन्य एवं वन्यजीवों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रियांशु बिष्ट पहले, कंचन दूसरे और शिवम नेगी संयुक्त रूप से दूसरे, सिमरन विवेक विद्यार्थी, सेम राघव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अव्वल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पीएलबी पुष्पेंद्र राणा, प्राचार्य डा. संजय कुमार वन आरक्षी अशोक कुमार, बबीता देवी, डा. दीप्ति महेश्वरी, किशोरी लाल, वीर सिंह, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।