Read in App


• Tue, 2 Mar 2021 7:39 am IST


गैस की कीमतों में फिर महंगाई की आग


हल्द्वानी- रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक हफ्ते में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 75 रुपये की वृद्धि हो गई है। एक हफ्ते पहले प्रति सिलिडर 50 रुपये की वृद्धि हुई थी। एक हफ्ते के भीतर ही दूसरी बार 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा दिए गए हैं। 19 किलो के व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत भी 97 रुपये अधिक हो गई है।

इंडेन गैस एजेंसी प्रबंधक रवि मेहरा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 814.50 रुपये से बढ़कर 839.40 रुपये हो गई है। इसमें प्रति सिलिंडर 24.90 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं 19 किलो के व्यावसायिक सिलिंड की कीमत 1559 रुपये से बढ़कर 1696 रुपये हो गई है। इसमें 97 रुपये की वृद्धि हुई है।