हरिद्वार : भेल में शुक्रवार को मनाए गए राजभाषा उत्सव के दौरान हिंदी को कार्यशैली का अंग बनाने पर जोर दिया गया। अभियांत्रिकी भवन सभागार में राजभाषा कार्यान्वयन समिति के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में अनुवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि हिंदी को सम्पूर्ण रूप से अपनाने की आवश्यकता है। कहा कि संवैधानिक दायित्व न मानकर इस दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राजभाषा उत्सव तथा हिंदी माह आदि के आयोजन हिंदी में काम करने की झिझक को दूर करते हैं। भेल में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने एवं सभी कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल आयोजित होने वाले इस उत्सव का सकारात्मक परिणाम भी निकलकर आ रहा है।