धारचूला (पिथौरागढ़) : कलाइंबिंग बियांड द समिट्स (सीबीटीएस) संस्था ने रं म्यूजियम में विभिन्न स्कूलों के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया। बच्चों को पर्वतों का महत्व बताकर उनकी सुंदरता, स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रं कल्याण संस्था के संरक्षक अजय नबियाल ने किया। उन्होंने सीबीटीएस के कार्यक्रम को सराहा। संस्था के संस्थापक योगेश गर्ब्याल ने बताया कि रं कम्युनिटी स्कूल, न्यू सनराइज, मिशन स्कूल, विवेकानंद, मल्लिकार्जुन, जीजीआईसी, आर्मी पब्लिक स्कूल, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुटी, प्राइमरी गुंजी और नेपाल की दार्चुला पब्लिक स्कूल के करीब 180 बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता हुई।विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आठ दिसंबर को 110 बच्चों को धारचूला कोट का भ्रमण कराया गया। गलाती में 70 बच्चों ने रॉक क्लाइंबिंग और रिवर क्रॉसिंग की।