पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सिरसोलीपट्टी-बनकोट गांव में 50 घरों में 0.1 मिमी से दो मिमी की दरारें पाई गईं हैं। यह बात भू वैज्ञानिकों के सर्वेक्षण में सामने आई है। दरारों का कारण खुटानी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन टनल में हो रहे विस्फोट को माना गया है।सरयू नदी में खुटानी पावर प्रोजेक्ट कंपनी 21 मेगावाट के हाइड्रो पावर हाउस का निर्माण कर रही है जिसमें दो टनल बनाए जा रहे हैं। अनुसूचित जाति बहुल सिरसोली पट्टी गांव के लोग निर्माणाधीन टनल में हो रहे विस्फोट की वजह से घरों और अन्य स्थानों पर आ रही दरारों की शिकायत एक साल से कर रहे हैं। इसके लिए धरना-प्रदर्शन किया गया।प्रशासन ने शिकायत का संज्ञान लेकर सर्वेक्षण का निर्णय लिया और टीम गठित की। टीम में भू-तत्व एवं खनिकर्म इकाई के उपनिदेशक और भूवैज्ञानिक दिनेश कुमार, तहसीलदार कुंदन नयाल, कानूनगो रमेश गिरी, खुटानी पावर प्रोजेक्ट के सिविल प्रबंधक कुंवर सिंह कोरंगा, प्रशासनिक इंचार्ज विष्णु दत्त शर्मा को शामिल किया गया। 10 अप्रैल को किए गए सर्वेक्षण में टीम ने गांव के सर्वेक्षण में पाया कि 50 घरों में दरारें पाई गई हैं। सर्वेक्षण के बाद रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।