Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Aug 2021 1:50 pm IST


चीन सीमा को जोड़ने वाला सोबला-तिदांग मार्ग 49 दिन बाद भी नहीं खुल पाया


, पिथौरागढ़: बारिश में हल्की कमी आई है, परंतु सीमांत क्षेत्र की दुश्वारियां बनी हैं। जिले भर में 11 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-सोबला-तिदांग मार्ग बंद है। गांव के तल्लालेक तोक में बिजली लाइन गिरने के कगार पर पहुंच चुकी है।विगत दो तीन दिनों से बारिश में कमी आने से कुछ मार्ग यातायात के लिए खुल चुके हैं, परंतु ग्यारह मार्ग अभी भी बंद हैं। इन मार्गो के जल्द खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।  चीन सीमा से लगे गावों को जोड़ने वाला तवाघाट-सोबला-तिदांग मार्ग 49वें दिन भी बंद है।