रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति ना मिलने पर पुलिस और वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहली बार इस तरह से शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दे पाए, जिससे माहौल गर्मा गया. कस्बे में तनाव का माहौल बनने लगा और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में डेरा डाले रखा. इस दौरान भाजपा के साथ-साथ हिंदू संगठनों से जुड़े अनेक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस प्रशासन की अनुमति के बिना कस्बे में शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी. हालांकि वाल्मीकि समाज के मोहल्ले में शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान ढोल नगाड़ों से वाल्मीकि की शोभायात्रा समाज के गली मोहल्लों से निकाली गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध (Roorkee Police Force) किए गए थे. सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, एसडीएम रुड़की विजयनाथ शुक्ला भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे.