तमिल तेलगू फिल्मों की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बीते चार दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड सुहेल संग शादी के बंधन में बंध गईं। अब एक्ट्रेस ने अपनी लग्जीरियस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हंसिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपनी जिंदगी के हर पहलू को फैंस के साथ साझा करती हैं।
यही वजह है कि फैंस भी उनकी शादी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे।हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ खास फोटोज शेयर की हैं।
इन फोटोज को देखने के बाद फैंस उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर होते ही तेजी से वायरल होने लगी।
महज कुछ ही घंटों के अंदर इस ग्रैंड वेडिंग की इन खूबसूरत फोटोज को लाखों लोग लाइक मिल गए हैं। यूजर्स कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।