Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 5:06 pm IST


पीएम के कार्यक्रम में लगे बैनर में गलतियों की भरमार


दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना के शुभारंभ के मौके पर पीएम मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम था। नई बिल्डिंग पर प्रचार-प्रसार के लिए बड़ा सा बैनर भी लगाया गया था। इसमें एक-दो नहीं बल्कि 14 शाब्दिक गलतियां थीं। स्वास्थ्य विभाग तक गलत लिखा था। माननीय को माननीस, सीडीओ नितिका खंडेलवाल को निकिता खण्डेवाला, मंत्री बंशीधर भगत को बंशी धी भगत, सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को महरानी, नागरिक को नगरिक, चिकित्सा अधीक्षक को दून अस्पताल नहीं देहरादून लिखा था। जिलाधिकारी का नाम दो बार, विधायक खजानदास का नाम एक बार बिना पदनाम और नीचे पदनाम के साथ लिखा था। विशिष्ट को विशिष्ब लिखा गया था। आईएएस सी रविशंकर को श्री रविशंकर लिखा और महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की जगह उन्हें महानिदेशक चिकित्सा विभाग लिखा गया। कहीं बिना जरूरत कोमा तो कहीं पूर्ण विराम लगा था। एमएस डॉ. केसी पंत का कहना है कि कार्यक्रम की सूचना देरी से मिली, जिस वजह से जल्दबाजी में तैयारियां पूरी गई। बैनर प्रकाशित होने से पहले इसकी प्रूफ रीडिंग संबंधित कर्मचारियों करनी चाहिए थी। ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए सख्त हिदायत दी गई है। उधर, पीएम मोदी से जुड़े कार्यक्रम को लेकर अस्पताल के अफसरों को कोई सुध नहीं दिखी। एक संविदा कर्मचारी को बैनर की जिम्मेदारी थमा दी गई। कई बड़े नेताओं को रात में और कुलपति को सुबह ही निमंत्रण भेजा गया। यही वजह रही कि कई अतिथि नहीं पहुंचे।