DevBhoomi Insider Desk • Wed, 10 Aug 2022 12:18 pm IST
स्वदेशी तकनीक पर आधारित 5 जी सेवाएं शीघ्र देगा भारत: उपाध्याय
भारत सरकार के दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सीडॉट) के कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि स्वेदशी तकनीकी से तैयार 4जी और 5जी नेटवर्क सेवाएं इस साल दिसंबर तक पूरे देश में शुरू हो जाएंगी। पूजा-अर्चना के लिए अपने पैतृक गांव बमनपुरी पहुंचे डॉ. उपाध्याय ने कहा कि तकनीकी नहीं होने से अब तक इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी आदि क्षेत्र में 60 बिलियन डॉलर का व्यापार घाटा है लेकिन जब स्वदेशी तकनीक तैयार होगी तो बाहरी देश भी इस सेवा का लाभ लेंगे। इससे जहां देश की आर्थिकी बढ़ेगी वहीं रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के साथ प्रूफ ऑफ कॉस्पेट (पीओसी) हो चुका है। 741 पैरामीटर के बाद बनकर तैयार 4जी और 5जी तकनीकी के लिए सीडॉट को कमर्शियल ऑडर दे दिया है। टाटा, टीसीएस और तेजस कंपनी के साथ मिलकर पंजाब, हरियाणा में शुरुआत की जाएगी। दूनागिरी में जल्द ही बीएसएनएल का टावर लगेगा।