आगामी 27 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं. लेकिन इस बार बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बदरीपुरी बदली-बदली सी लगेगी. बदरीनाथ धाम में इन दिनों मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य चल रहे हैं. बदरीनाथ मंदिर परिसर के आसपास की दुकानों सहित कुछ धर्मशालाओं को मास्टर प्लान के तहत बनाये जाने को लेकर ध्वस्त किया गया है.साथ ही बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं.
डीएम हिमांशु खुराना ने किया निरीक्षण: वहीं दूसरी तरफ यात्रा तैयारियों को लेकर होटल कारोबारी बदरीनाथ धाम पहुंचकर शीतकाल के दौरान हिमपात से क्षतिग्रस्त हुई अपनी दुकानों को ठीक करने में जुटे हुए हैं. मंदिर समिति के द्वारा मंदिर परिसर में रंग रोगन का कार्य करवाया जा रहा है. बीते दिन चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने भी बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया.त्रियों को आसानी से होंगे बाबा केदार के दर्शन