Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Mar 2023 11:18 am IST

मनोरंजन

यूट्यूब पर रकुलप्रीत और बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की इस फिल्म को मिले इतने व्यूज कि बन गया रिकॉर्ड


अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह को भले ही हिंदी फिल्मों में उतनी सफलता नहीं लेकिन साउथ इंडस्ट्री में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। इन दिनों साउथ में उनकी चर्चा भी खूब हो रही है। दरअसल, साउथ एक्टर बेल्लमकोंडा श्रीनिवास के साथ रकुलप्रीत की फिल्म यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाती हुई  नजर आ रही है।
बता दें कि दोनों की तेलुगु फिल्म 'जया जानकी नायक' के हिंदी वर्जन,जिसका टाइटल  'खूंखार' है। उसे यूट्यूब पर 700 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस खबर को सुनकर रकुलप्रीत और बेल्लमकोंडा श्रीनिवास के फैंस बेहद खुश है और उनकी जमकर कर तारीफ़ कर रहे हैं। 


बात दें कि पेन मूवीज ने साल 2018 में फरवरी के महीने में 'खूंखार'  को हिंदी में रिलीज किया था, जिसे यूट्यूब पर फैंस ने काफी पसंद किया है और अब तक इसे 709 मिलियन बार देखा जा चुका है।