बाजपुर में तीन माह की विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके वालों ने हंगामा कर ससुरालियों पर दहेज में नकदी नहीं मिलने पर हत्या का आरोप लगाया है। तीन माह पूर्व 21 मई को नीलम का विवाह हरपाल के साथ हुआ था। आरोप है कि ससुराली पांच लाख रुपये की मांग पर नीलम का उत्पीड़न करते थे। मायके वालों के मुताबिक जान देने से पहले भी नीलम ने अपने मामा को फोन किया था। वहीं नीलम की सास ने बताया कि खाना खाकर नीलम अपने कमरे में चली गई। देर शाम तक वह बाहर नहीं आई तो उन्होंने दरवाजा खोलना चाहा, जो अंदर से बंद था। इसी बीच घर की एक छोटी बच्चों ने दरवाजे के नीचे से झाका तो उसे पैर लटके हुए दिखे। जब पीछे की खिड़की से देख तो व फंदे से लटकी थी। तत्काल टांडा तहसील में कार्यरत उसके पति सहित पुलिस को सूचना दी गई।