कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के करीब चार माह बाद एक बार फिर दून के पलटन बाजार रहा। बाजार में रक्षाबंधन की खरीदारी के करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। इससे व्यापारियों के चेहरे भी खिले रहे।
बीते चार माह से कारोबारी मंदी की मार झेल रहे थे। एक दिन पूर्व तक व्यापारियों में राखी के कारोबार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन शनिवार को सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गया। शाम होते-होते पूरा पलटन बाजार लोगों की भीड़ से भर गया। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की। खासकर महिलाओं में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह रहा। महिलाओं व युवतियों ने कपड़े, कॉस्मेटिक सामग्री, गिफ्ट सहित मिठाई-चॉकलेट व आइसक्रीम की जमकर खरीदारी की। लम्बे समय बाद बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने से कारोबारियों के चेहरों में चमक रही।