रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। बीती तड़के सुबह कीव के ऊपर उस वक्त 23 स्व-विस्फोटक ड्रोन लॉन्च किए जब लोग सो रहे थे।
वहीं इसे यूक्रेन ने कीव पर अब तक हुए सबसे बड़े ड्रोन हमलों में से एक मानते हुए आतंकी हमला करार दिया है। हालांकि, कीव प्रशासन का दावा है कि उसने 23 में से 18 ड्रोन मार गिराए हैं, और किसी बड़े जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन कई क्षेत्र तहस-नहस हो गए हैं।
गौरतलब है कि, रूस करीब हफ्तेभर से यूक्रेन पर लगातार भीषण मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है। यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस वक्त बौखलाए हुए हैं और यूक्रेन को घुटने पर लाना चाहते हैं। उसने रूस के इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है।