Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 7:30 am IST


जम्मू-कश्मीर में 27 हजार करोड़ के निवेश संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी


केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिवर्तन का दौर शुरु हो चुका है। रोजगार, सुख-समृद्धि का दौर आ रहा है, लोग सुरक्षा, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहेंगे। बाहर से हो रहा पूंजी निवेश प्रदेश में सात लाख नौकरियां जुटाएगा।

उन्होंने यह दावा आज यहां शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में खाड़ी देश निवेश शिखर सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में किया। उनके साथ संयुक्त अरब अमीरात से आए उद्योगपतियों और उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य व प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बीते दो वर्ष के दौरान जम्मू-कश्मीर में बहुत बदलाव आया है,विशेषकर निवेश और औद्योगिक गतिविधियों में।