Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Apr 2023 6:24 pm IST


अल्मोड़ा में धोखाधड़ी का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार


पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ अल्मोड़ा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. पुलिस आरोपी को लखनऊ से अल्मोड़ा लेकर पहुंची. जहां उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
अल्मोड़ा थाने में दीपक सिंह अधिकारी ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी अनन्त निधि क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी की अल्मोड़ा शाखा में एफडी व आरडी खाते हैं. जिसमें एक लाख 60 हजार रुपये की धनराशि जमा थी. अन्य निवेशकों की भी जमा धनराशि थी. जिसे आरोपी नितेश श्रीवास्तव व देश दीपक श्रीवास्तव ने गबन कर लिया था. जिसके बाद वे यहां से फरार हो गए हैं. पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की.