DevBhoomi Insider Desk • Fri, 24 Feb 2023 9:30 am IST
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम बनाएगी उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड में अप्रैल महीने के अंत से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर जहां सरकार और जिला शासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं इस बार पुलिस विभाग ने भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए एक फुलप्रूफ प्लान भी तैयार किया है. इसके तहत श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार करेगी. खास बात यह है कि इसके लिए चारधाम क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस को भेजा जा रहा है.साल 2022 की यात्रा के दौरान 42 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम में दर्शन-पूजन करते हुए मत्था टेका था. ऐसे में सरकार विशेष प्रबंध करने के लिए बैठक पर बैठक कर रही है. क्योंकि चारधाम यात्रा के दौरान तमाम विभागों की अहम भूमिका होती है. वही पुलिस विभाग यात्रा के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. पुलिस की अहम भूमिका को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी यात्रा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. इसमें राहत बचाव कार्य से जुड़े एसडीआरएफ से लेकर जल पुलिस और पर्यटक पुलिस से लेकर पीआरडी और सिविल पुलिस तक को तैनात किया जा रहा है.