Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Jun 2022 11:37 am IST


खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरू


जिले में पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम में खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अशीष रावत द्वारा द्वितीय चरण के लिए टीकाकारण का शुभारंभ कर दिया गया है। भटवाड़ी सुनारी गांव (चंद्रापुरी) में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों व पशु पालकों को टीकाकरण की जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत ने कहा कि खुरपका एवं मुंहपका रोग से पशुओं की सुरक्षा के लिए यह टीकाकरण कार्यक्रम पूरे जनपद में किया जाएगा जिसका शुभारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पशुओं का टीकाकरण के बाद भारत सरकार के इनाफ पोर्टल पर पशुओं का पंजीकरण किया जा रहा है। इस मौके अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गोयल व डॉ सत्येंद्र यादव द्वारा उपस्थित ग्रामीणों एवं पशु पालकों को विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही दवा भी मुहैया कराई गई।