देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने भी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दून अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए ओपीडी पंजीकरण का समय साढ़े तीन घंटे कम कर दिया है। अब अगले आदेशों तक ओपीडी (वाह्य रोग विभाग) में पंजीकरण सुबह आठ से 10 बजे तक ही होगा।