देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी के सार्वजनिक शौचालय में पिछले कई दिनों से ताला लटका हुआ है। यहां न बिजली है ना पानी। ऐसे में बाजार के लोगों को तमाम तरह की परेशानियां हो रही है। कैंट बाजार के व्यपारियों ने कहा कि कैंट बोर्ड ने इस छेत्र को ओडीएफ घोषित किया है। ऐसे में जिनके घर या दुकान में शौचालय नहीं है वो इस शौचालय का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब इसपर भी ताला जड़ दिया गया है। यही वजह है कि जिनके यहां शौचालय नहीं है वो सुबह के समय खुले में शौच करने जा रहे हैं। व्यापारियों ने नाराजगी दर्ज करते हुए इस शौचालय में बिजली और पानी की व्यवस्था की मांग की। इधर, कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने कहा कि शौचालय में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं है इसके बारे में मुझे नहीं पता है। अगर इस तरह की दिक्क्क्त है तो उसे तत्काल ठीक कराने के आदेश देती हूं।