Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 12:00 am IST

नेशनल

राजधानी में डेंगू का कहर


तीनों नगर निगमों और दिल्ली सरकार द्वारा मच्छरजनित बीमारियों के खिलाफ बरते गए सुरक्षा उपायों का असर अब दिख रहा है। कॉलोनियों में बढ़ाई गई फॉगिंग और जन जागरूकता अभियानों का ये असर हुआ कि सर्दियां बढ़ने के साथ ही इस हफ्ते डेंगू के मामले करीब आधे घट गए, जबकि इस हफ्ते डेंगू से छह और लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस साल अभी तक कुल 15 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है।नोडल एजेंसी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के कुल मामले 8975 पहुंच गए। राहत की बात ये है कि इस हफ्ते 699 नए मामले ही बढ़े, जबकि इसके पहले के हफ्ते में 1148 नए मामले बढ़े थे। इससे पहले हफ्ते में 1851 नए मामले बढ़े थे।