Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Jul 2022 5:03 pm IST


Weather Update: उत्तराखंड के पौड़ी-नैनीताल जिलों में 09 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट


मौसम विभाग ने पौड़ी व नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश व कहीं कहीं पर अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पौड़ी, नैनीताल के अलावा शनिवार के लिए ही देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, चम्पावत, अल्मोड़ा बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। पौड़ी और नैनीताल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ में पहली से बारहवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरुरत है। उधर, दून में शनिवार को भी हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। 

तीन घन्टे में 123 मिलीमीटर बारिश, शहर में हर जगह जलभराव
हल्द्वानी। लगातार उमस और गर्मी का सामना कर रहे हल्द्वानी के लोगों के लिए शनिवार की शुरुआत काफी परेशानी भरी रही। मूसलाधार बारिश और गरज के कारण लोग घरों में सहमे रहे। 3 घन्टे तक लगातार हुई बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खोल कर रख दी।

करीब 123 मिलीमीटर बारिश से शहर की कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड, नवाबी रोड, दोनहरिया समेत वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब रही। खेतों और खाली प्लॉट में पानी भर गया। जिसके चलते कई घरों में खेतों का मलबा और पानी घुस गया। कुल मिलाकर बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया है। हल्की बारिश अब भी जारी है।