अल्मोड़ा-सल्ट ब्लॉक के तहसील चौक और शशिखाल में पिछले एक माह से पानी की आपूर्ति ठप है। लोग दो से पांच किमी दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।
जल संस्थान इन इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है, जो पर्याप्त नहीं है। ग्रामीणों ने क्षेत्र को कोटेश्वर-शशिखाल पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेश्वर-शशिखाल पंपिंग पेयजल योजना शशिखाल के नाम से बनाई गई है। एक साल से इस योजना से क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिला है, जबकि इस योजना से अन्य गांवों को पानी दिया जा रहा है।