Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 6:10 pm IST


एसजीआरआर स्कूल के वार्षिकोत्सव में थिरके छात्र


चमोली : एसजीआरआर पब्लिक स्कूल आदिबदरी का वार्षिकोत्सव स्थानीय रामलीला मैदान में संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां पेश कीं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। शानदार प्रस्तुतियों पर छात्र खूब थिरके।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विनोद कपरवान ने बच्चों को संस्कारवान बनाने की अपील अभिभावकों से की। इस मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्र रहे तथा दुबई में मिक्स मार्शल आर्ट के चैंपियन दिगंबर रावत को संस्था प्रमुख महंत देवेन्द्र दास द्वारा जारी 51 हजार का चेक विद्यालय प्रधानाचार्य एमएस कुंवर द्वारा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने दो लाख तथा प्रमुख शशि सौरियाल ने एक लाख की राशि विद्यालय को देने की घोषणा की।