Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Oct 2021 11:37 am IST

ब्रेकिंग

अब गरतांग गली पर होंगे सीसीटीवी कैमरे


करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में शुमार गरतांग गली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है। गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन की ओर से गरतांग गली की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाने के लिए पत्र लिखा गया है। जिस पर पार्क प्रशासन का कहना है कि इसके लिए बजट भी उपलब्ध हो चुका है।वहीं CCTV कैमरे लगने से पर्यटकों को सुरक्षा के साथ ही इस धरोहर के संरक्षण के लिए उपयोगी साबित होगा, साथ ही पार्क प्रशासन गोमुख में भी CCTV लगाने की योजना तैयार कर रहा है।