सिंचाई विभाग ने डोईवाला के जनप्रतिनिधियोंए विधायक और ग्रामीणों की मांग के आधार पर सुसवा सोंग और जाखन नदी में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर एक पत्र गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना को लिखा गया था। लेकिन योजना की अधिक धनराशि होने के चलते गंगा बाढ़ नियंत्रण की ओर से केंद्रीय जल आयोग को पत्र भेजा गया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता चौहान ने बताया कि रिवाइज लागत की स्वीकृति के बाद तीनों नदियों पर बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।