Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Apr 2023 3:56 pm IST


अब 4 फोन में एक साथ चला सकते हैं वॉट्सएप, यहां जानें नए फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका


वॉट्सएप कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। ये अपडेट व्हाट्सएप यूजर्स के लिए काफी काम का है। दरअसल, वॉट्सएप का ये नया अपडेट यूजर्स को एक अकाउंट को चार फोन में चलाने की सुविधा प्रदान कर रहा है। बता दें कि अभी तक, यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे विभिन्न डिवाइस पर एक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन फोन पर नहीं कर सकते थे लेकिन अब यूजर एक साथ चार डिवाइस पर वॉट्सएप चला सकेंगे।  
बता दें कि पहले यूजर्स सिर्फ एक फोन में ही वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर पाते थे, लेकिन अब वे वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल सक साथ चार फोन में कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए यूजर्स को साइन आउट करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी  और न ही दूसरे फोन में वॉट्सएप ओपन करने से चैट लॉस होगी। वाह्ट्सएप के इस नए फीचर का लाभ खासतौर पर छोटे लेबल पर कारोबार करने वालों को होगा। इस फीचर से उनका कोई भी कर्मचारी अब एक ही WhatsApp Business अकाउंट से  कस्टमर्स को डील कर सकेगा।