एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच आलिया ने 10 फरवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर नवाज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घर के अंदर नजर आ रही हैं। वहीं, नवाज घर के बाहर उनसे बात कर रहे हैं। वीडियो में आलिया नवाज से भड़ास निकालती हुई नजर आ रही हैं।
हाईकोर्ट से आलिया ने की डीएनए टेस्ट की मांग
आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ हाईकोर्ट में पेटिशन
दायर करवाई है। इसमें उन्होंने
कहा कि उनके बेटे और नवाज का डीएनए टेस्ट करवाया
जाए। बता दें कि कुछ दिनों पहले नवाज की मां ने दावा किया था कि यानी उनका बेटा
नहीं है।
आलिया ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कई डॉक्यूमेंट भी शेयर
किए हैं, जिसमें नवाज ने
उन्हें पत्नी का दर्जा दिया है। वीडियो शेयर करते हुए आलिया ने बेहद लंबा कैप्शन
लिखा और उन्होंने नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।