पौड़ी : नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी विमल बहुगुणा 13 मई को नार्वे, ज्यूरिख (स्विट्जरर्लैंड), लंदन व पेरिस की सांस्कृतिक यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह 23 मई तक विदेशों में उत्तराखंडी पंडवाणी का सोलो एक्ट व अभिनीत लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे।विमल बहुगुणा ने बताया कि जून 2020 में उनकी यह यात्रा प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना काल के कारण यह स्थगित करनी पड़ी। अब उन्हें यह मौका मिला है। उन्होंने बताया कि वे पूर्व में भी थाईलैंड (बैंकॉक, पट्टाया), इंडोनेशिया (बाली,जकार्ता), मोरिशस, पोर्टब्लेर आदि स्थानों पर उत्तराखंडी लोक संस्कृति की छाप छोड़ चुके हैं।