Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Jan 2025 1:25 pm IST


निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा कैंडिडेट पर लगाए गंभीर आरोप, SP से की सुरक्षा की मांग


रुद्रपुर: नगर पंचायत नगला में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम माहोड़ी ने बीजेपी प्रत्याशी सचिन शुक्ला पर डराने, धमकाने और बाहुबल का प्रयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम माहोड़ी ने एसपी से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है. नगर पंचायत नगला को लेकर कल कांग्रेस नेता और किच्छा विधायक ने पूर्व विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.

निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर लगाए गंभीर आरोप: दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम माहोड़ी ने आरोप लगाया है कि नामांकन कराने से लेकर नाम वापसी तक उन्हें बीजेपी प्रत्याशी सचिन शुक्ला द्वारा कई तरह के प्रलोभन दिए गए, जब उनके द्वारा सभी प्रस्ताव ठुकरा दिए गए, तो अब उन्हें बाहुबल के जरिए डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है.

नगर पंचायत नगला में बीजेपी और निर्दलीय आमने-सामने: दरअसल नगर पंचायत नगला में पहली बार निकाय चुनाव हो रहे हैं. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अध्यक्ष पद पर भाजपा से सचिन शुक्ला, कांग्रेस से हरिओम, निर्दलीय राकेश यादव, विक्रम माहोड़ी और हरीश चंद्र जोशी ने नामांकन कराया था, लेकिन नामांकन जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी की उम्र आड़े आ गई और उनका नामांकन रद्द कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव को अपना समर्थन दिया था, लेकिन नाम वापसी के आखिरी दिन 2 जनवरी को राकेश यादव और हरीश चंद्र जोशी ने अपना नाम वापस ले लिया था.