Read in App


• Thu, 4 Mar 2021 7:56 am IST


दावाग्रि ने पीपलढींग गांव में जला दिया मकान, नौ मवेशी जिंदा जले


पाटी-चंपावत- पाटी ब्लॉक मुख्यालय से करीब 33 किमी दूर पीपलढींग के जंगल की आग ने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। शाम को मौके पर पाटी से पहुंची पुलिस टीम और लोहाघाट से पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुमंजिले मकान का ज्यादातर हिस्सा जल कर खाक हो गया। घर के सामान के साथ ही पहली मंजिल में बंधे नौ मवेशी भी जल कर मर गए। पांच- लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।