Read in App


• Mon, 22 Feb 2021 7:44 am IST


कीर्तिनगर पुल से महिला ने नदी में लगाई छलांग, मौत


ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कीर्तिनगर मोटर पुल से एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शीघ्र रेस्क्यू कर महिला को नदी से निकालकर बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कुसुम (29 वर्ष) पत्नी प्रदीप चंद्र ग्राम पंचूर पट्टी पौड़ीखाल, थाना हिंडोलाखाल की रहने वाली है। उसका पति लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर में लिपिक है। जोकि परिवार के साथ लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर की आवासीय कालोनी में रहते है। सुबह करीब 9:22 बजे कुसुम ने कीर्तिनगर मोटर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। कोतवाल ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दी गई है। मृतका के पहले पति की वर्ष 2012 में मृत्यु हो गई थी। जिसकी 10 वर्ष की बेटी है। जबकि प्रदीप चंद्र से शादी के बाद उसकी एक बेटी चार वर्ष व दूसरी आठ माह की है।