रुद्रप्रयाग। सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से तीन पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार देर रात को हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया जिसमें से तीन पेटी शराब मिली। वाहन चालक अमित से पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।