भीमताल। नगर में चल रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर बुधवार को भीमताल व्यापार मंडल पूर्ण रूप से बंद रहा। साथ ही रैली निकालकर विकास भवन सीडीओ कार्यालय पहुंचे और सीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रशित किया। बता दें कि उच्च न्यायालय के आदेशों पर वन विभाग और लोक निर्माण विभाग ने सरकारी भूमि पर बने दुकानों, भवनों को चिन्निहित कर बनी दुकानों और भवनों को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया। और लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण के लिए खुटानी, मल्लीताल बाजार से होते तल्लीताल बाजार में सरकारी और निजी भूमि में सड़क से 7.50 मीटर और 4.5 मीटर नाप कर लोगो के घरों और दुकानों में लाल निशान लगा दिए थे। जिसका सभी ने विरोध शुरू से ही कर दिया था। विरोध करने वालो में धीरज जोशी, देवेंद्र सिंह चनौतिया, विनीत जोशी, आशीष पाठक, भानु लोशाली, गिरधारी भगवाल, अरुण कांडपाल, भास्कर भगवाल, पंकज जोशी, मोहित पडियार, शरद पांडे, दिनेश सांगुड़ी सहित 300 से अधिक लोगो ने विरोध किया।