नवरात्र के आखिरी दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। गुरुवार सुबह से ही उल्का, वरदानी, चंडिका घाट, कामाख्या, हाटकालिका सहित विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता से परिवार की सुख समुद्धि की कामना की।